ऐ नए साल बता, तुझमें नयापन क्या है

हर तरफ़ ख़ल्क़ ने क्यूँ शोर मचा रक्खा है

रौशनी दिन की वही, तारों भरी रात वही

आज हम को नज़र आती है हर इक बात वही

आसमाँ बदला है,अफ़सोस,ना बदली है ज़मीं

एक हिंदसे का बदलना कोई जिद्दत तो नहीं

अगले बरसों की तरह होंगे क़रीने तेरे

किस को मालूम नहीं बारह महीने तेरे

जनवरी, फ़रवरी और मार्च पड़ेगी सर्दी

और अप्रैल, मई, जून में होगी गर्मी

तेरा मन दहर में कुछ खोएगा, कुछ पाएगा

अपनी मीआद बसर कर के चला जाएगा

तू नया है तो दिखा सुबह नयी, शाम नयी

वरना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई..

बे-सबब देते हैं क्यूँ लोग मुबारकबादें ग़ालिबन

भूल गए वक़्त की कड़वी यादें तेरी

आमद से घटी उम्र जहाँ में सब की