वंचित वर्ग के बीच शैक्षणिक माहौल बनाना आज की विशेष जरूरत है। हरेक गांव, टोले, मोहल्लों में अध्ययन केंद्र की स्थापना करनी है तथा ज्ञान-विज्ञान एंव विचार-विमर्श का सामाजिक-सांस्कृतिक वातावरण बनाना है। इसी उद्देश्य से झारखंड मुक्ति वाहिनी की ओर से चिलगु, चांडिल के मितान जुमिद में 3 दिवसीय युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, जो कल शुरु हुआ.